Sheezan Khan ने Tunisha Sharma के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

| 03-04-2023 1:36 PM 47
Sheezan Khan and Tunisha Sharma
Source : mayapuri Sheezan Khan and Tunisha Sharma

Sheezan Khan Tunisha Sharma Video: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने दिसंबर 2022 को सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. उनकी सुसाइड के लिए उनके सह-कलाकार और प्रेमी शीजान खान (Sheezan Khan) को दोषी ठहराया गया था. जिसके बाद दो महीने के जेल की सजा काटने के बाद शीजान खान को जमानत दी गई. जिसके बाद शीजान खान ने सोशल मीडिया पर तुनिषा के बारे में पोस्ट किया है.

तुनिषा को याद करके इमोशनल हुए शीजान (Sheezan Khan Tunisha Sharma Video)

आपको बता दें कि  तुनिषा शर्मा को इस दुनिया से गए हुए तीन महीने बीत चुके हैं. जिसके बाद जेल से बाहर आने के बाद शीजान ने सोशल मीडिया पर तुनिषा के बारे में इमोशनल पोस्ट किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए शीजान ने लिखा कि, "एक परी उतरी फलक से शफ़क़ की लाली लिए. कहकशा ज़ैसी उसकी आंखें ग़ज़ब की अदाएं लिए, खुदको देखा भी नहीं खुदको पहचाना भी नहीं तकब्बुर होता हैं क्या यह उसने जाना ही नहीं हवा की तरहा आयी वोह पर हवा कही ठहरती नहीं. क्या तूफ़ान थे उसने सीने में दबाए यह बात वोह किसी से कहती नहीं थम गया तूफ़ान अचानक अजब सी खामोशी छायी है बिखरे कुछ टुकड़ों में हमने सिर्फ़ उदासी पायी है दिल अचानक से है भारी आँखें भी भर आईं है उसके हमारे दरमियान अब सदियो की तन्हाई है  शफ़क़ को लाली देके वापिस फलक पे वह यूँ चली गई. कहकशा में घर बनाया उसने और वही पर रह गई शीज़ान ख़ान" इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हर कोई भावुक नजर आ रहा हैं.

1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा हुए थे शीजान 

 

Sheezan Khan remembering Tunisha Sharma, said- "If alive, she would have fought for me"

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने शीज़ान खान को यह कहते हुए ज़मानत दे दी कि जांच पूरी हो चुकी है और उनकी हिरासत को अनिवार्य नहीं बनाते हुए एक चार्जशीट भी दायर की गई है. उन्हें 1 लाख रुपये के मुचलके पर रिहा किया गया और जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा करने को कहा गया.