Vishal Jethwa: वो भी इंडस्ट्री में आने की चाह रखती है

| 11-12-2022 12:00 PM 5

आप विलेन भी बन सकते है और सुपुत्र का किरदार भी कर सकते है जैसा सलाम वेंकी में है. क्या कहना चाहेंगे?


मैं इसका क्रेडिट मम्मी को देना चाहूंगा? पापा तो नहीं रहे, तो उनका स्पोर्ट ऊपर से ही है. मेरी मम्मी को स्पोर्ट पर्सनल लाइफ में भी बहुत ज्यादा है. एक्टिंग सीखने में और इंडस्ट्री के बारे में समझाने में मेरे गुरु शोहेब खान सर का बहुत ज्यादा स्पोटर्र रहे है. मैंने खुद का भी बहुत स्पोर्ट किया है. कभी-कभी सेल्फ डाउट हो जाता है क्योंकि कभी-कभी मोटिवेशन भी कम हो जाता है. पर इसके बावजूद हम काम कर रहे है तो खुद को भी थैंक्यू बोलना बनता है.

रेवती मैम के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

मुझे प्रेपर करके आने की आदत है मर्दानी और ह्यूमन में मैं प्रेपर करके ही गया था. किन्तु रेवती मैम ने कहा आप कुछ मत करो. मैंने उनसे वर्क शॉप करने के लिए कहा पर वो चाहती थी मैं एक प्लेन स्लेट की तरह ही सेट पर पहुँचना. उन्होंने कहा बेटा हम सेट पर स्पोन्टानोस परफॉर्म करेंगे. इस बार मेरी यही सीख थी. जो फील आए वही करों.

रानी मुखर्जी एवं काजोल में क्या डिफरेंसध् समानता महसूस की आपने?

दोनों को एक वर्ड में यही कहूंगा -दोनों ओरिजिनल है उन दोनों रानी मैम या काजोल मैंम हो जो मन में वह मुंह पर है. वो दोनों यदि खुश है तो वो जाहिर करती है और यदि नाराज हो तो वो भी दर्शाती है. बस किसी तरह की बनावट नहीं है उन दोनों में. दोनों बहुत प्रोफेशनल है. काजोल मां सेट पर टाइम पर पहुँच जाती है और मैं कई बारी काजोल मम के बाद पहुंचा हूँ सेट पर. यह दोनों किसी को वेट नहीं करती है और न ही बार बार वन में भी नहीं जाती है.

सेल्फ डाउट करते हो?

 

देखिये संगतता रखना अत्यंत जरुरी होता है. नागरत्मक सोच से यदि आप ग्रस्त होते है तो आप को चलते रहना होता है. काम छोड़ छाड़ के नहीं बैठना होता है. फिर एक दिन आप को सफलता मिलती यदि आप कही पर अच्छा परफॉर्म कर लेते हो तो आप का आत्म विष्वास को बढ़ावा मिलता है तो आप आगे बढ़ते हो. मोटिवेशन समय समय से हटे रहना चाहिए. ऐसा नहीं एक मोटिवेशनल वीडियो देख कर आप बस सेल्फ डाउट नहीं करोगे दोबारा.

आप को कौन मोटीवेट करता है और पुश करता है?

है जो मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है. सबसे पहले तो मेरी माँ है जो मुझे हरदम सपोर्ट करती है. मेरा भाई मुझे बहुत सपोर्ट करता है और कजिन भी बहुत स्पोर्ट करता है. मुझे अपने आस- पास बहुत निष्ठावान लोग मिले है. जिनसे भी मेरा जुड़ाव है वो मुझ बहुत लॉयल है. मैं उन्हें टाइम दे पौन या न दे पौन पर वो मेरे लिए हमेशा साथ देने के लिए खड़े रहते है. मेरे लवर्स और हेटर्स दोनों आते है, जिन की वजह से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कितने लोग आज मुझे इस स्टेज पर देख कर बहुत जल रहे होंगे. या फिर कोषसिंह कर रहे होंगे इसको हम कैसे नीचे गिराऊं ऐसे लोग तो जरूर होंगे ही.मैं उनको भी थैंक्यू बोलता हूँ.

ऐसे लोगों से दूरी कैसे बनाते है आप, इन चीजो का प्रभाव तो आप पर पड़ता ही होगा?

हाँ प्र्रभाव तो पड़ता ही है किन्तु कुछ समय उनसे बात कर के यह एहसास हो जाता है तो आप को उनसे दूर हो जाना चाहिए. नकारात्मक ऊर्जा से मैं अपने आप को दूर कर लेता हूँ हमेशा. जो आपकी तरह सोचते है उनसे आप जुड़ाव महसूस करते है और नेगेटिव माइंड आप खुद ही दूर हट जाते है.यह ऐसे ही है जैसे दारू पीने वाले लोग उन्हें ढूंढ ही लेते है उसी तरह हम भी अच्छी बात करने वाले लोग ढूंढ ही लेते है.

आपके लवर्स से याद आया -क्या आप सिंगल हो?


सिंगल हूँ, पर मेरी हाफ गर्ल फ्रेंड है. अभी थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है मामला. यह ओने साइडेड नहीं है. फ्रेंड्स है पर उससे आगे बात नहीं बढ़ा पा रहे है और न ही छोड़ पा रहे है. एक महीने के लिए मै उनके साथ था रिलेशनशिप में,पर कुछ चीज ऐसी हो गयी कि कुछ बचा नहीं है. वो भी इंडस्ट्री में आने की चाह रखती है और कोशिश भी कर रही है. हम अभी भी अच्छे फ्रेंड है. उसने मुझे हमेशा किया है. पर में बहुत ज्यादा कमिटमेंट ख्प्रतिबद्धता, नहीं हूँ. मुझे कमिटमेंट से थोड़ी एंग्जायटी ख्ख्चिंता, यदि मैं यह कह दूँ किहम साथ में है तो मुझे ऐसा लगता है कि मै बंधा हुवा हूँ कही पे. वो ऐसी नहीं है कि मुझे किसिस चीज को लेकर फाॅर्स करे. पर यह मेरी अपनी प्रॉब्लम है. मैं दबाव सा महसूस करने लगता हूँ ,जब किसी तरह का कमिटमेंट देता हूँ. मेरी रियल लाइफ में ऐसा होता है.यदि फिल्म के लिए डेट देता हूँ तो बहुत कमिटटेड रहता हूँ. इसलिए बिना कमिटमेंट मैं बहुत अच्छी तरह पाता हूँ. यह मेरी प्रॉब्लम है.

आपकी ग्रोथ हो रहे है फिल्मी दुनिया में की कहना चाहेंगे इस पर?

मैं बहुत सालों से बॉलीवुड में काम कर रहा हूँ तो ग्रोथ तो होनी ही है. और लाइफ टाइम करता रहूंगा. मुझे यह मालूम है इस प्रोफेशन में कोई स्थिरता नहीं रहती हर बारी हमें लगता है बहुत कुछ करना है फेर चाहे हम 50 वर्ष के भी हो जाये. अमिताभ बच्चन साहब यह कहते है मुझे अभी भी बहुत कम करना है जबकि वो लीजेंड है. तो हमे भी यही कहना है न.