Holi 2023: Shahid Kapoor ने 'कबीर सिंह' अंदाज में दी होली की बधाई, फैंस बोले- 'जा रहे हो प्रीति के पास'

| 07-03-2023 3:21 PM 15
 Shahid Kapoor
Source : mayapuri  Shahid Kapoor

Holi 2023: होली के त्योहार का सेलिब्रेशन शुरु हो चुका हैं. ऐसे में आम नागरिक हो या फिर बॉलीवुड सेलिब्रिटी होली को अपने अंदाज में मनाती हैं. इस खास मौके पर कई सेलेब्रिटीज की तस्वीरें भी खूब वायरल होती हैं. होली के मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार जमकर पार्टियां करते हैं. इसके साथ ही सेलेब्रिटीज भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं देते हैं. 'फर्जी' स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स को होली की (Shahid Kapoor shares a Kabir Singh style wish) शुभकामनाएं दी हैं. शाहिद ने एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए सिजलिंग अंदाज में विश किया है.

शाहिद कपूर ने इस अंदाज में फैंस को किया होली विश

शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' में होली के दौरान का एक सीन है जिसमें कबीर को चेहरे पर होली का रंग लगाकर गुस्से में बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. शाहिद ने इस वीडियो के जरिए वही सीन शेयर किया है. फिल्म में शाहिद के गुस्सैल चेहरे से भले ही कई लोग भ्रमित हो गए हों, लेकिन वीडियो के अंत में शाहिद ने लिखा, "कुछ नहीं भाई..बस आपको होली की शुभकामनाएं देने आ रहा हूं".

शाहिद की वीडियो पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट

shahid kapoor

 शाहिद के इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया है. इस वीडियो के तहत शाहिद के फैन्स ने गजब के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "मुझे लगा जा रहे हो प्रीति के पास और वहां विक्रमबत्रा ना मिल जाए".  शाहिद कपूर ने हाल ही में वेब सीरीज 'फर्जी' से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया है. इसमें शाहिद के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी.