सारेगामा ने रानू दीदी को कारवां रेडियो भेंट किया

| 13-08-2019 3:30 AM No Views

सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जो किसी को भी रातोंरात सुर्खियों में ले आए और स्टार बना दे। हाल ही में रानू मंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। रानू मंडल वही हैं जो कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर के गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर चर्चा में आईं और उनका गाने का विडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आग की तरह फैल गया। उन्हें सारेगामा की तरफ से कारवां रेडियो भेंट किया गया है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर छाया है.