Robbie Coltrane Death: Harry Potter के Hagrid उर्फ Robbie Coltrane का 72 साल की उम्र में हुआ निधन

Robbie Coltrane Death: मशहूर अमेरिकी फिल्म 'हैरी पॉटर' में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रॉबी कोल्ट्रेन का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है. टीवी सीरीज 'क्रैकर' में क्राइम सॉल्वर की भूमिका निभाकर एक्टर को प्रसिद्धि मिली. वहीं स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में रॉबी कोल्ट्रेन का निधन हो गया. हालांकि उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
रॉबी का जन्म 30 मार्च 1950 को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में हुआ था. लेकिन वह लंबे समय से स्कॉटलैंड के लारबर्ट में रह रहे थे और यहीं उनकी मृत्यु भी हुई. अभिनेता के माता-पिता पेशे से डॉक्टर और टीचर थे. बता दें रॉबी कोल्ट्रन सन् 1990 के दशक की सीरीज क्रैकर से सुर्खियों में आए थे. इस सीरीज में उन्होंने एक जासूस की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें ब्रिटिश एकेडमी टेलीविजन अवार्ड्स (BAFTA)में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से भी नवाजा गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हॉलीवुड एक्टर रॉबी को असली पहचान 'हैरी पॉटर' फिल्मों में काम करने से मिली. उन्होंने फिल्म में हैग्रिड की भूमिका निभाई, जो Hogwarts School of Witchcraft and Wizardry में गेटकीपर हुआ करता था. हालांकि यह सभी बच्चों का पसंदीदा भी हुआ करता था.