सलमान खान की फिल्म 'राधे' के सेट पर रणदीप हुड्डा को लगी चोट, अस्पताल से शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड के दमदार और हैंडसम एक्टर रणदीप हुड्डा, जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी नई फिल्म राधे में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणदीप विलेन का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही थीं. लेकिन अब खबर है कि रणदीप हुड्डा को राधे की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है.

रणदीप, एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे. खबर है कि रणदीप को दो दिन पहले एक एक्शन सीक्वेंस शूट करते हुए चोट लगी थी और अब वे अस्पताल से वापस आ गए हैं. हालांकि अब उनकी हालत बेहतर है. उनकी अस्पताल से आई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

राधे में एक्शन के लिए सलमान खान ने स्पेशल कोरियाई स्टंट टीम को रखा है, जो फिल्म के एक्शन को डिजाइन करेगी. इस फिल्म में 4 से 5 एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे, जिसमें स्मोक फाइट, गन शूट-आउट, हांथापाई और सलमान की फिल्मों का सबसे बेस्ट सीक्वेंस शर्टलेस फाइट भी होगी.

इस शर्टलेस फाइट में रणदीप हुड्डा और सलमान खान आमने-सामने होंगे. बता दें कि राधे के अलावा रणदीप हुड्डा, डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म आजकल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान संग काम कर रहे हैं. इसके अलावा रणदीप, फिल्म रैट ऑन अ हाईवे, सोनी पिक्चर्स की नई थ्रिलर फिल्म और मीरा नायर की सीरीज अ सूटेबल बॉय में भी नजर आएंगे.