Ranbir Kapoor Viral Video: Tu Jhoothi Main Makkar फिल्म प्रमोशन के दौरान फैंस ने लगाया Ranbir Kapoor को गले

| 20-02-2023 10:06 AM 15
ranbir kapoor tu jhuthi main makkar
Source : mayapuri ranbir kapoor tu jhuthi main makkar

Ranbir Kapoor Viral Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'ब्रह्मास्त्र' पिछले साल सुपरहिट साबित हुई. वहीं हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनीमल' का लुक सामने आया है. यही नहीं रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कर' (Tu Jhoothi Main Makkar) को लेकर बिजी चल रहे हैं. ऐसे हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक फैंस रणबीर को देखकर बेकाबू हो गया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही हैं. 

रणबीर का वीडियो हुआ वायरल (Ranbir Kapoor Viral Video)

Tu Jhoothi Main Makkar

 

आपको बता दें रणबीर कपूर की फैंस फोलोइंग काफी ज्यादा हैं. रणबीर भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव न हों, लेकिन वह हमेशा खबरों में बने रहते हैं. हाल ही में वे फिल्म 'तू झूटी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) के प्रमोशन के लिए एक कॉलेज गए थे. जहां प्रमोशन के दौरान एक फैंस दौड़ता हुआ आया और तुरंत उन्हें गले लगा लिया. वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड तुरंत आए और रणबीर को बचाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सोशल मीडिया पर इस समय ये वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. इस वीडियो पर नेटिज़न्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, मैं उनकी इज्जत करता हूं क्योंकि वह बहुत विनम्र हैं". वहीं, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म 8 मार्च 2023 यानी होली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के निर्माता हैं और इसका निर्देशन लव रंजन ने किया है.