Ram Gopal Verma ने ज़बरदस्ती किया एक्ट्रेस को Kiss..लोगों ने पूछा कब बाज़ आओगे

| 08-12-2022 10:47 AM 8
Ram Gopal Verma Kissing His Actress
Source : Mayapuri Ram Gopal Verma Kissing His Actress 

बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर की गिनती में आने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा किसी न किसी कारण से लोगों के बीच चर्चा में रहते ही हैं. कभी वह अपने अटपटे बयानों की वजह से, तो कभी वह कुछ ऐसा कर देते हैं कि हर तरफ उनकी ही बात होती रहती हैं. राम गोपाल वर्मा इन दिनों साउथ सिनेमा तक सिमट कर रह गए हैं. लोगों का मानना है कि राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, जिसकी वजह से वह विवादों में भी घिरे रहते हैं. वहीं, अभी की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो एक बार फिर उनपर सवाल उठाती दिख रही है. 

Ram Gopal Verma Kissing His Actress


आपको बता दे, डायरेक्टर अभी अपनी आने वली फिल्म "डेंजरस" के प्रोमोशंस में लगे हुए हैं, लेकिन प्रोमोशंस के दौरान उनका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों के भी अतरंगी रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, उनकी फिल्म की एक्ट्रेस के साथ कुछ अजीब तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. राम गोपाल वर्मा का अपनी अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने का ये तरीका किसी को पसंद नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है.

अपनी फिल्म 'डेंजरस' को प्रमोट करने के लिए अलग ही तरीके अपना रहे हैं जो लोगो को और उनके फैंस को भी पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो फिल्म की एक्ट्रेस को फुट मसाज देते नज़र आ रहे हैं जिसके बाद वो एक्ट्रेस को उनके पैर पर किस करते हैं. 
 

Ram Gopal Verma Twitter Post

वीडियो में वह नीचे बैठे हुए हैं और फिल्म की एक्ट्रेस सोफे पर बैठी हैं. इस दौरान पर अभिनेत्री के पैरों पर किस करते दिखाई दे रहे हैं. डायरेक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए ये लिखा भी है, 'आशू रेड्डी में डेंजरस मार्क कहां है फुल वीडियो 30 मिनट में 9:30 पर।' फोटो में राम गोपाल वर्मा अभिनेत्री का पैर अपने हाथ में पकड़कर नीचे बैठे हुए हैं और कैमरे की ओर देख रहे हैं। जिसपर अब लोग अलग अलग प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं. 

'डेंजरस' एक लेसबियन क्राइम स्टोरी है, जो 9 दिसंबर को रिलीज होग. इस फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली मुख्य भूमिका में है.