'Ponniyin Selvan' का नया सॉन्ग Rakshas Mama Re आउट

| 14-09-2022 5:25 PM 9
Rakshas Mama Re
Source : यूट्यूब Rakshas Mama Re

मणिरत्नम की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1' (Ponniyin Selvan Part 1 ) का नया सॉन्ग 'राक्षस मामा रे' को रिलीज कर दिया गया हैं. वहीं PS1 का नया सॉन्ग 'राक्षस मामा रे', भगवान कृष्ण और कंस मामा के बीच की कहानी का एक सुंदर चित्रण है, जिसे दर्शकों में त्रिशा के साथ शोभिता धूलिपाला और कार्थी द्वारा निभाया गया है. 

नीचे सुनिए का नया सॉन्ग

आपको बता दें कि पोन्नियिन सेलवन (PS-1) 30 सितंबर 2022 को  सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. PS1 में ऐश्वर्या राय बच्चन, सरथकुमार, प्रभु, लाल, किशोर, अश्विन काकुमानु और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्माण मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया हैं. वहीं इस फिल्म को पांच भाषाओं  तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. कल्कि के उपन्यास पर आधारित PS-1 10वीं शताब्दी के चोल राजवंश और सिंहासन के लिए संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी.