Rakhi Sawant On Adil: राखी सावंत पति आदिल की जमानत के लिए मांग रही हैं दुआएं

| 16-03-2023 1:27 PM 29
rakhi sawant adil durrani
Source : mayapuri Rakhi Sawant and Adil Durrani

Rakhi Sawant On Adil Khan Bail: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में राखी ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani)  पर धोखा देने और मारपीट करने का आरोप लगाया था. उसके बाद उनके पति आदिल खान दुर्रानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आदिल फिलहाल पुलिस हिरासत में है. वहीं अब राखी सावंत ने मीडिया से बातचीत करते हुए आदिल खान की जमानत पर बात कर रही हैं. 

राखी सावंत ने आदिल के जमानत की बात (Rakhi Sawant On Adil Khan Bail)

आपको बता दें कि राखी सावंत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने राखी से बातचीत करते हुए आदिल की जमानत पर बात की. राखी ने पैपराजी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि  “रमजान आ रहा है. जब मैं दुआ कर रही था, मैंने सोचा कि रमजान माफ कर देने का पवित्र महीना है. मुझे लगता है कि मैं आदिल को कभी माफ नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैं चाहती हूं कि उसे मैसूर कोर्ट से जमानत मिल जाए. मैं उनके लिए एक अच्छी पत्नी थी, लेकिन उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मुझे उससे इतना प्यार नहीं करना चाहिए था". 

राखी ने आदिल को लेकर कही ये बात

इसके साथ-साथ राखी  ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, “मैं चाहती हूं कि वह जमानत पर बाहर आए. हालांकि, आरोप बेहद गंभीर हैं. मैं उन्हें मीडिया के जरिए संदेश देना चाहती हूं, 'आदिल, अगर आपको जमानत मिल जाए, तो किसी की जिंदगी बर्बाद मत कीजिए. अपने आप को बदलने की कोशिश करो और अगर तुम फिर से शादी करती हो, तो उस व्यक्ति के साथ उतना बुरा व्यवहार मत करो जितना तुमने मेरे साथ किया. जमानत पर छूटने के बाद भी मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी. मैं अपना जीवन अकेले जीना चाहती हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रही हूं. वहीं आदिल अगर अपनी गर्लफ्रेंड तनु चंदेल से शादी करना चाहता है तो कर सकता है. मैं इससे बाहर आ गई हूं और हम रमजान के पवित्र महीने में बदले की भावना नहीं रखना चाहते हैं".

आदिल खान पर लगाए गए कई आरोप

rakhi sawant and adil khan durrani

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत ने पिछले महीने एक ईरानी छात्रा द्वारा आदिल पर बलात्कार का आरोप लगाने के बाद मैसूर में आदिल के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. शिकायत में उन पर ईरान से मैसूर आई एक छात्रा के साथ बलात्कार, धोखाधड़ी, धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया था.