Rakhi Sawant और Adil Khan Durrani के रिश्ते ने लिया नया मोड़

Rakhi Sawant Gets Her Husband Back: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) का मैरिज ड्रामा अभी भी चल रहा है. मां के निधन के बाद राखी ने एक बार फिर आदिल पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए. राखी ने कहा कि उनके पति का किसी और लड़की से अफेयर चल रहा है. उसने दोनों का वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी.अब इस पूरे मामले के बाद राखी ने यू-टर्न ले लिया है.
राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के लिए कही ये बात

आदिल पर गंभीर आरोप लगाने के बाद राखी कहती हैं कि वह हमेशा के लिए मेरे हैं. राखी जब काम के लिए बाहर निकलीं तो उन्हें पैपराजी फोटोग्राफर्स ने घेर लिया. तब राखी ने कहा, 'मैं देश की जनता को बताना चाहती हूं कि मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया है. आज फिर मेरे चेहरे पर मुस्कान है.अब आदिल और मेरे बीच सब ठीक है”.
आदिल और मेरे बीच अब बहुत अच्छे संबंध हैं- राखी सावंत
"हम अब एक साथ बहुत काम करने जा रहे हैं. मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि आदिल और मेरे बीच अब बहुत अच्छे संबंध हैं. अब ज्यादा परेशानी नहीं होगी. मुझे कभी नहीं पता था कि रिश्ते में क्या कहना है. मेरे सिर पर बहुत तनाव था. मैं डर गई. मैं अपने आदिल को बदनाम नहीं करूंगी वो मेरा पति है. वह हमेशा मेरा रहेगा. वह कभी किसी के पास नहीं जाएगा.
आदिल का दूसरी लड़की के साथ था अफेयर
आपको बता दें कि राखी सावंत ने हाल ही में वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि आदिल का दूसरी लड़की से अफेयर है. राखी ने आदिल और उस लड़की के वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी थी.इसके साथ-साथ उन्होंने कहा था कि “मैं अब किसी भी चीज के खोने का शोक नहीं मनाऊंगी, केवल मेरी मां ही नहीं. आपने मेरा फायदा तब उठाया जब मैं डेढ़ महीने तक 'बिग बॉस मराठी' में थी. अब मैं उस लड़की का नाम नहीं बता रही हूं. लेकिन समय आने पर मैं लड़की की फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगी".