Rakhi Sawant ने पति Adil Khan से मांगे डेढ़ करोड़ रुपए वीडियो हुआ वायरल

| 09-02-2023 11:40 AM 30
Rakhi Sawant and Adil Khan Durrani
Rakhi Sawant and Adil Khan Durrani 

Rakhi Sawant: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Durrani)  के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राखी का आरोप है कि आदिल ने उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अब आदिल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आदिल राखी से उनके पैसे लौटाने की बात करता नजर आ रहे है.

आदिल ने राखी से लिए थे डेढ़ करोड़ रुपये


 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में राखी आदिल से पैसे वापस मांगती नजर आ रही हैं. आदिल बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान राखी आदिल से पूछती नजर आ रही हैं कि ''मैंने जो 1.5 करोड़ रुपये दिए हैं, वो तुम कब लौटा रहे हो?'' आदिल कहता है '4 महीने'. इस पर राखी ने कहा, 'क्या आप चार महीने बाद मुझे पैसे जरूर लौटाएंगे?' यह पूछता है. जिस पर वह कहते हैं 'हां मैं करूंगा'. “आप मुझे चार महीने में केवल मेरे डेढ़ करोड़ दे दो, मुझे इससे लाभ नहीं चाहिए. इसे अपने पास रखो", राखी आदिल से कहती हैं. यही नहीं अपनी बात को जारी रखते हुए आदिल ने कहा कि, 'हम भी प्रॉफिट को दो हिस्सों में बांटेंगे.' इस पर राखी कहती हैं, ''मुझे इससे होने वाले मुनाफे का एक भी रुपया नहीं चाहिए. मुझे सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत की कमाई चाहिए. मैंने वह पैसा गलत तरीके से नहीं कमाया है. मैंने अपने गहने बेचकर ये पैसे दिए हैं. वहीं ये सब बात को करते- करते राखी फूट-फूट कर रोने लगती हैं.

14 दिन तक हिरासत में रहेंगे आदिल 

आपको बता दें राखी ने आरोप लगाया कि आदिल खान ने उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं राखी ने यह भी कहा कि उनका किसी और लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. इसके बाद उसने आदिल के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद वह घर पर राखी को मारने के लिए आया था. जिसके बाद आदिल खान को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं 8 फरवरी 2023 को  सुनवाई के दौरान आदिल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत का आदेश दिया है.