राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश!

| 25-08-2022 12:21 PM 22
raju srivastava health update Raju Srivastava regained consciousness after 15 days

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया है. एम्स के दिल्ली हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. वहीं उनकी हेल्थ में सुधार हो रहा है. जिसकी जानकारी उनके पर्सनल सचिव गरवित नारंग ने ANI को शेयर किया है.  राजू श्रीवास्तव का परिवार  और फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे थे. 
 


आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त 2022 को जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. इससे पहले कॉमेडियन की बेटी अंतरा श्रीवास्तव और उनके दोस्त शेखर सुमन राजू श्रीवास्तव की लगातार हेल्थ अपडेट दे रहे थे.