Priyanka Chopra ने दिए बेटी Malti Marie को मेकअप टिप्स, देखें तस्वीर

| 28-03-2023 12:09 PM 26
Priyanka Chopra shares pic of daughter Malti Marie
Source : mayapuri Priyanka Chopra and Malti Marie

Priyanka Chopra shares pic: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड (Bollywood) ही नहीं हॉलीवुड (Hollywood) में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में हॉलीवुड एक्टर- गायक निक जोनास (Nick Jonas) से शादी की थी. कपल ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी (Malti Marie) का स्वागत किया. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी बेटी मालती का चेहरा दिखाया था जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर (Priyanka Chopra shares pic of daughter Malti Marie) को शेयर किया हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तस्वीर (Priyanka Chopra shares pic of daughter Malti Marie)

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं आए दिन वह अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. प्रियंका ने आज  अपनी बेटी मालती के साथ एक तस्वीर को शेयर किया हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि, "मम्मा के साथ ग्लैमर".  इस तस्वीर में प्रियांका अपना मेकअप करती नजर आ रही हैं. तो वहीं मालती मैरी मां की गोद में बैठी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि नन्ही मालती अपनी मां प्रियंका से मेकअप टिप्स ले रही हैं. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस फोटो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं.

इन फिल्मों में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Films)

 

बता दें प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर बिजी हैं. वह अमेज़ॅन प्राइम की सस्पेंस थ्रिलर सीरीज 'सिटाडेल' और रोमांटिक कॉमेडी 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही वह फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित इस परियोजना में प्रियंका चोपड़ा पहली बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.