Prithviraj Sukumaran और Basil Joseph स्टारर फिल्म Guruvayoor Ambalanadayil की शूटिंग हुई शुरु

| 12-05-2023 5:48 PM 55
prithviraj_and_basil_joseph_starrer_film_guruvayoor_ambalanadayil_shooting_begins

मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran)और बासिल जोसेफ (Basil Joseph) फिल्म गुरुवायूर अंबालानादयिल (Guruvayoor Ambalanadayil) शूटिंग करने जा रहे है. इस फिल्म में विपिन दास (Vipin Das) भी स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आने वाले हैं. शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत करते हुए शुक्रवार सुबह फिल्म की पूजा गुरुवायूर मंदिर में की गई.

पूजा की तस्वीरों के पृथ्वीराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दर्शकों को शूटिंग शुरु होने की  जानकारी दी. पृथ्वीराज ने इस साल जनवरी में गुरुवयूर अंबालानादायिल की अनाउंसमेंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. साथ ही यह बताया कि इस फिल्म की कहानी ऐसी है जिसको मैं जब भी सोचता हूं तो मुस्कुराने लगता हूं. मैंने एक साल पहले इसे बहुत अच्छे से सुना था. जया जया है के बाद विपिन दास के डायरेक्शन और बेसिल जोसेफ के साथ टीम बनाने के बाद में गुरुवायुर अंबालानादयिल को पेश कर रहा हूं. 
 

साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जया जया जया है’ (Jaya Jaya Jaya Jaya Hey) के बाद डायरेक्टर विपिन दास के साथ बासिल जोसेफ की यह दूसरी फिल्म होगी. इस फिल्म में अंस्वरा राजन (Anaswara Rajan), निखिला विमल (Nikhila Vimal), योगी बाबू (Yogi Babu), और जगदीश (Jagadish) भी मुख्य भूमिका में हैं.

 

पृथ्वीराज  के वर्क फ्रंट की बात करें तो आगे वह अक्षय कुमार (Akshay Kuma) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ (Bade Miyan Chote Miyan) में भी दिखाई देंगे.