Ustaad Bhagat Singh की पहली झलक में दिखा Pawan Kalyan का धमाकेदार लुक

| 12-05-2023 11:01 AM 54
pawan_kalyans_sizzling_look_in_the_first_glimpse_of_ustaad_bhagat_singh

तेलुग सुपर स्टॉर पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की फिल्म उस्ताद भगत सिंह (Ustaad Bhagat Singh) की पहली झलक मेकर्स ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. फिल्म की अपडेट को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार में थें. फैंस की बेसब्रि को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक पेश कर दी हैं. 

 

डायरेक्टर हरीश शंकर (Harish Shankar) की इस फिल्म में पवन कल्याण एक बार फिर पुलिस अफिसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. वह एक ऐसे पुलिस अफिसर के रुप में नज़र आए जो सिस्टम का हिस्सा होने के साथ सिस्टम के खिलाफ भी है. फिल्ममेकर्स ने फिल्म की सिर्फ लगभग 40 सेकेड़ की झलक दिखाई है जिसमें जिसमें पवन कल्याण पुलिस अफिसर का स्वैग दिखाते नज़र आ रहे है. सोशन मीडिया पर इस टीजर के रीलीज होते ही फैंस ने कमेंट्स की भरमार कर दी. एक यूजर ने लिखा कि इस बेहतरीन झलक के लिए धन्यवाद. ''दूसरे यूजर ने लिखा, ''इस फिल्म का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं. इसके साथ ही बाकि फैंस फायर इमोजी शेयर कर रहे है. 

उस्ताद भगत सिंह को मिथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में शूट किया गया है. साथ ही फिल्म का दूसरा शेड्यूल इसी महीने शुरू होने की सकता है. फिल्म में पवन कल्याण के साथ श्रीलीला (Sreeleela) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी नज़र आने वाले हैं फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो इसे देवी श्री प्रसाद (Devi Sri Prasad) ने कंपोज किया है.

सुपरस्टार पवन कल्याण इससे पहले साल 2022 में भीमला नायक (Bheemla Nayak) में नज़र आए थे. इस फिल्म में भी उन्होंने एक पुलिस अफिसर की भूमिका निभाई थी. संयोंग से इस बार भी वह उस्ताद भगत सिंह में भी पुलिश अफिसर की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं.