Rakhi Sawant का Adil Khan ने छोड़ा साथ जानिए किस लड़की के प्यार में दिया तलाक

| 02-02-2023 4:19 PM 32
Rakhi Sawant after mother Adil also left and gave divorce

Rakhi Sawant Talk About Her Marriage : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया सावंत का शनिवार, 29 जनवरी को निधन हो गया। राखी की मां जया का मुंबई के एक अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था। जया सावंत का मुंबई के क्रेकेयर अस्पताल में निधन हो गया.  इसी बीच अब राखी का एक और वीडियो वायरल हो ही रहा था. जिस वीडियो में  राखी ने कहा है कि इस वीडियो से उनकी शादी को खतरा है. राखी सोशल मीडिया पर एक के बाद एक वीडियो शेयर कर रही हैं। वह कह रही हैं कि उनका ये वीडियो देखने के बाद उनकी जिंदगी में अब प्यार नहीं रहा. 

अब उन्होंने मीडिया के सामने आदिल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है इस नए वीडियो में राखी मीडिया के सामने रोती बिलखती हुईं नजर आ रही है साथ ही वह कह रही है आदिल ने उनका इस्तेमाल किया है. वह मीडिया से बोलती हुई नजर आई की "मै नहीं चाहती  आप सब आदिल के  इंटरव्यू ले और बहुत  बड़ा स्टार बनाए उसको  यही चाहिए था. इंडस्ट्री में आके  मेरा इस्तेमाल कर के बहुत  बड़ा स्टार बना.  आप लोग ऐसा करेंगे तो मै जिम बदल लूंगी. वह जानबूझ कर जिम नहीं आ रहा है वह फिर मीडिया में  इंटरव्यू देंगे आएगा.  झूठो का पुतला है. कुरान पर हाथ रख कर कसम खाया था उस लड़की को ब्लॉक कर दूंगा, उसने कुराने पाक की कसम खाया की वह ब्लॉक कर देगा." 
  

एक और वीडियो में राखी बता रही है की आदिल उन्हें तलाक दे रहा है 

यहां देखें वीडियो 

वहीं राखी की ये पहली शादी नहीं है. इससे पहले राखी की पहली शादी रितेश नाम के शख्स से हुई थी. राखी ने रितेश के बारे में किया था खुलासा रितेश नाम का उसका पति सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था. कई लोगों ने कहा कि उनकी शादी फेक थी. हालांकि, उन्होंने बिग बॉस शो में रितेश का चेहरा दिखाया था. शो खत्म होने के बाद रितेश और राखी का रिश्ता भी टूट गया. उसके कुछ दिनों बाद राखी का नाम आदिल खान के साथ जुड़ा. 

राखी ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया था कि वह और आदिल शादीशुदा हैं. सात महीने पहले उनकी शादी हुई थी. इसी बीच उन्होंने ये भी कहा था कि आदिल ने इस वीडियो को देखने के बाद राखी से शादी करने की खबरों का खंडन किया था. कुछ समय बाद आदिल उनकी शादी के लिए राजी हो गया.