Nora Fatehi का आया Hrithik Roshan पर दिल

| 02-04-2023 4:00 PM 282
Nora Fatehi in Kapil Sharma
Source : mayapuri

 

नोरा फतेही बॉलीवुड की फिल्मों में ज्यादातर अपनी बेहतरीन और बेबाक डांसिंग के हुनर से जानी जाती है. नोरा हिंदी मलयालम और तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग करती हुई भी नज़र आती रहती हैं. साथ ही एक्ट्रेस सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं. नोरा केनेड़ा के मोरक्कन की रहने वाली हैं. लेकिन वह काफी समय से भारतीय फिल्मों में काम कर रही और काफी अच्छी हिंदी भी सीख चुकी हैं. 

 

नोरा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'रोर' से की थी. लेकिन फिल्मों में बड़ी सफलता साल 2015 में आई तेलुगु फिल्म 'टेंपर' 'बाहुबली' और 'किक 2' में आईटम नंबर करने के बाद मिली. साथ ही एक्ट्रेस ने दो मलयालम फिल्म की 'डबल बेरेल' और 'कयाकमुल कोचुन्नी' की.एक्ट्रेस ने साल 2015 मे टीवी के फेमस शो 'बिग बॉस' के 9वे सीजन का हिस्सा रही. साल 2016 मे 'झलक दिखला जा' शो में हिस्सा बनकर अपनी बेहतरीन डांस परफोर्मेंस से फैंस का दिल जीता. 

 

साल 2018 में आई फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर' सॉग से फैंस के बीच तेजी से फेमस हुई. दिलबर सॉग एक रिक्रिएट वर्जन था जिसको यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्याद लोगों के व्यू मिले और वह हिंदी सिनेमा के फेमस गानों की लिस्ट में एक बन गया. आगे चलकर दिलबर गाने को अरबी में मोरक्कन हि-हॉप ग्रुप के साथ मिलकर तैयार किया गया. 

 

नोरा फतेही से जब कपिल शर्मा के शो में पूछा गया कि दुनियां भर में आपके लाखों दिवाने हैं. लेकिन अपका क्रश कौन है. इसपर नोरा कहती हैं. कि ‘’मुझे बचपन से ही रितिक रोशन पर क्रश था मैं रितिक रोशन को बचपन में काफी पसंद करती थी’’. इसपर नोरा के साथ बैठे विक्की कौशल ने भी कहा की ‘’रितिक सर को तो मैं भी बहुत पसंद करता हूं. मैं रितिक सर का बहुत बड़ा फैन हूं मेने पापा से कहा की मुझे किसी एक्टर से मिलना है तो वह रितिक सर थे’’.

 

हाल ही में नोरा फतेही का एक म्यूजिक विडियो रिलीज हुआ था. इस गाने को सिंगर बी प्राक ने आपनी आवाज दी थी. और राजकुमार राव को नोरा के अपोजिट कास्ट किया गया था. इसी गाने को फैंस ने बहुत पसंद किया.