सुष्मिता सेन के भाई और भाभी राजीव और चारू असोपा के बीच नहीं है कुछ ठीक, चारू ने हटाया पति का सरनेम
| 20-06-2020 3:30 AM No Views

राजीव और चारू असोपा के रिश्ते में दरार की आई ख़बरें
बॉलीवुड स्टार सुष्मिता सेन इन दिनों आर्या वेब सीरीज़ में नज़र आई हैं लिहाज़ा वो सुर्खियों में बनीं हुई हैं लेकिन एक और वजह है उनके चर्चाओं में आने की। कहा जा रहा है कि उनके भाई और भाभी यानि राजीव और चारू असोपा के बीच कुछ ठीक नहीं है। और दोनों के रिश्ते में खटास की ख़बरें सामने आ रही हैं। जैसे ही ये खबरें आई तो इस न्यूज़ को वायरल होते भी देर ना लगी। लेकिन दोनों के रिश्ते को लेकर ऐसा कहा क्यों जा रहा है चलिए वो भी आपको बता देते हैं।चारू असोपा ने सोशल मीडिया पर अपने नाम से हटाया पति का सरनेम
कहा जा रहा है कि चारू असोपा ने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के साथ लगा पति का सरनेम हटा दिया है। जिसके बाद ही ये सब कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है। बल्कि एक बार पहले भी दोनों के रिश्ते में अनबन की ख़बरें सामने आई थीं। जहां चारू ने पति के सरनेम को हटाया तो वहीं राजीव ने चारू असोपा को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है।अलग रह रहे हैं दोनों
