Neha Kakkar और Aaditya Narayan की 'Goa' के beach पर केमिस्ट्री
| 06-02-2020 4:30 AM No Views

Neha Kakkar और Aaditya Narayan की 'Goa' के beach पर केमिस्ट्री
हाइलाइट्स :
1. इंडियन आइडल शो के लव बर्ड्स 2. Goa beach पर आदित्य और नेहा की केमिस्ट्री 3.Kartik Aaryan ने भी दी शादी की बधाई1. ''Indian idol'' शो के लव बर्ड्स

2. Goa beach पर Aaditya और Neha की केमिस्ट्री
ये दोनों की केमिस्ट्री सेट पर देखने से ही बनती है।और अब शो के बाहर भी दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते हुए भी देखे जा रहे है। ऐसे में एक बार फिर नेहा कक्कड़(Neha kakkar) और आदित्य (Aaditya narayan)की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तस्वीरों में नेहा कक्कड़ के साथ सिर्फ आदित्य नहीं बल्कि नेहा के भाई टोनी कक्कड़ (Tony kakkar)भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें गोवा बीच की हैं।आपको बता दे नेहा (Neha)और टोनी कक्कड़ (Tony kakkar)अपने नए सांग के लिए' Goa' शूटिंग के लिए गए थे। नेहा कक्कड़(neha kakkar) ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कहा , '#गोवा बीच, दस फरवरी को होगा रिलीज।'3. Kartik Aryan ने भी दी शादी की बधाई

10 एक्ट्रेसस जो बॉलीवुड में आकर फेमस तो हुई पर उनका कर्रिएर दूर तक न चल सका