Mollywood actor Bala hospitalised: मोलीवुड एक्टर Bala लीवर से जुड़ी बीमारी के चलते हॉस्पिटल में हुए एडमिट

| 07-03-2023 1:36 PM 49
Mollywood actor Bala
Source : google Mollywood actor Bala 

Mollywood actor Bala hospitalised: मोलीवुड (Tamil cinema) के फेमस एक्टर बाला (Bala) को केरल के कोच्चि के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाला लीवर से जुड़ी बीमारी (Liver disease) से पीड़ित है. वहीं बाला अपने इलाज के लिए एक हफ्ते पहले अस्पताल (Bala hospitalised) आए थे. फिलहाल उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. बाला की मां और पत्नी एलिजाबेथ के परिवार वाले अब अस्पताल में हैं. खबर है कि बाला के भाई डायरेक्टर शिवा आज दोपहर कोच्चि पहुंचेंगे.

बाला ने इस फिल्म में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका (Mollywood actor Bala Films)

 

इस बीच, बाला की पिछली आउटिंग फिल्म 'शेफीकिनते संतोषम' थी, जिसे अनूप पंडालम ने निर्देशित किया था. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और बाला ने आमिर नाम के एक किरदार की भूमिका निभाई थी. फिल्म की पटकथा खुद निर्देशक अनु पंडालम ने लिखी थी और इसमें एक्टर उन्नी मुकुंदन (Unni Mukundan) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

इन फिल्मों में नजर आएंगे बाला

Mollywood actor Bala

 

दूसरी ओर, बाला मलयालम फिल्म उद्योग में एक मजबूत वापसी कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. एक्टर की कुछ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में 'बिलाल', 'स्थलम' और 'माई डियर मचान्स' शामिल हैं.