विराट कोहली की EX गर्लफैंड इजाबेल लिटे ने की तस्वीरें शेयर दिखाया हॉट लुक

| 19-07-2018 3:30 AM No Views

2013 में फिल्म ‘सिक्सटीन’ से डेब्यू करने वाली ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल लिटे अपने हॉट और बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। इजाबेल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी डेट कर चुकी हैं।

इजाबेल की हॉट लुक

हाल ही में इजाबेल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में इजाबेल बिकिनी पहने समंदर किनारे  बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही है।

2013 में हुए एक इंटरव्यू के दौरान

बता दें की 2013 में हुए एक इंटरव्यू के दौरान इजाबेल ने विराट के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। इजाबेल ने कहा की वह विराट कोहली को डेट कर चुकी हैं और कहा की  ‘हां, हम दो साल तक रिलेशनशिप में रहे। ये रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ। अब हम अच्छे दोस्त हैं।’

फोटो आई सामने

इसी दौरान विराट के साथ इजाबेल की ये तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें ये दोनों सिंगापुर में एक साथ शॉपिंग करते दिखे थे।