इस फोटोशूट से साबित होता हैं की बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं सुहाना खान

| 01-08-2018 3:30 AM No Views

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अकसर अपनी हॉट फोटोज की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। सुहाना अकसर अपनी फोटोज  को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

सुहाना  हॉट फोटोशूट

दरअसल सुहाना फिर से अपने हॉट फोटोशूट को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही है। हाल ही में सुहाना ने फेमस मैगजीन वोग के लिए एक फोटोशूट करवाया है। सुहाना वोग मैगजीन के अगस्त एडिशन के लिए कवर गर्ल बनी हैं सुहाना अपने इस फोटोशूट में काफी  हॉट लग रही हैं।

वीडियो भी सामने आया

सुहाना के इस हॉट फोटोशूट का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो को शाहरुख की पत्नी ने अपने ट्वीट अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन  दिया,''शानदार शूट सुहाना खान'' वीडियो में सुहाना खान काफी हॉट अंदाज में पोज दे रही हैं।

शाहरुख नें किया ट्वीट

 शाहरुख नें भी  गौरी के  ट्वीट को  रीट्वीट किया हैं। बता दें की शाहरुख ने खुद इसे लॉन्च किया है।