Mahhi Vij Video: माही विज हुई कोरोना निगेटिव, एक्ट्रेस ने किया शुक्रिया अदा

| 03-04-2023 4:32 PM 26
Mahhi Vij Covid Negative
Source : mayapuri Mahhi Vij Covid Negative

Mahhi Vij Covid Negative: टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘लागी तुझसे लगन’ से घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) कुछ ही दिन पहले कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद अब माही विज ने कोरोनावायरस से ठीक हो (Mahhi Vij Covid Negative) चुकी हैं जिसकी पुष्टि खुद माही विज ने अपने सोशल मीडिया पर की हैं. 

माही विज ने शेयर की वीडियो (Mahhi Vij Covid Negative)

आपको बता दें माही विज ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि मैं अब बिल्कुल ठीक हो (Mahhi Vij Covid Negative) चुकी हैं. जिसकी पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की हैं .माही विज ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “दोस्तों, मैंने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है और आज घर जा रही हूं.मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मुझे आज बच्चों से मिलने का मौका मिलेगा.मुझे बहुत अच्छा लग रहा है के मैं घर जा सकती हूं... बच्चों से मिल सकती हूं. मैं थोड़ा टेंशन में थी कि बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं और मैं वहां नहीं हूं.मुझे लगता है कि ऊपर वाले ने सुन लिया.अब मैं घर जाऊंगी और 5 अप्रैल को खुद तैयार होकर अपने बच्चों को स्कूल भेजूंगी।इ, वीडियो को शेयर करते हुए माही ने कैप्शन में लिखा, "आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया". इस वीडियो के शेयर करने के तुरंत बाद पति-एक्टर जय भानुशाली ने कमेंट किया कि 'वाओ'.

छोटे पर्दे को अलविदा कह चुकी हैं माही विज

Maahi Vij Covid positive

माही और जय ने साल 2011 में शादी की थी. जिसके बाद साल 2020 में उन्होंने बेटी तारा को जन्म दिया था. शादी के बाद माही पर्दे को अलविदा कह चुकी हैं और अपना पूरा समय परिवार के साथ बिता रही हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और पोस्ट कर फैन्स को अपडेट देती नजर आती हैं.