Dance India Dance Telugu के सेट पर बेटी Sitara Ghattamaneni संग पहुंचे Mahesh Babu

| 31-08-2022 11:44 AM 32
महेश बाबू
Source : गूगल महेश बाबू

Mahesh Babu daughter Sitara Ghattamaneni: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) हाल ही में रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस तेलुगु' के सेट पर नजर आए. इस दौरान महेश बाबू के साथ उनकी बेटी सितारा घट्टामनेनी (Sitara Ghattamaneni) भी मौजूद थीं. इस दौरान महेश बाबू की बेटी सितारा ने 'डांस इंडिया डांस तेलुगु' (Dance India Dance Telugu) में भी डांस किया. अब महेश और सितारा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह एपिसोड 4 सितंबर 2022 को ज़ी तेलुगु पर रात 9 बजे प्रसारित होगा.
 

देखिए 'डांस इंडिया डांस तेलुगु' शो का प्रोमो वीडियो

आपको बता दें कि सितारा घट्टामनेनी एक बेहतरीन डांसर हैं. चैनल द्वारा शेयर किए गए डांस इंडिया डांस तेलुगु एपिसोड के प्रोमो वीडियो में महेश एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं, जिससे उनके फैंस उत्साहित हो गए. अभिनेता काले रंग की टी-शर्ट और काली पतलून पहने हुए सेट पर शानदार एंट्री कर रहा है. यही नहीं महेश बाबू जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करेंगे. यह तीसरी बार है जब महेश बाबू फिल्म निर्देशक त्रिविक्रम के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं. 
 

 

महेश बाबू जल्द ही 'एसएसएमबी 28' में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े अहम भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही यह भी खबर है कि उन्होंने साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली से हाथ मिलाया है.