किससे शादी करेंगी यामी गौतम? जानिए क्या है उनका जवाब
किससे शादी करेंगी यामी गौतम? जानिए क्या है उनका जवाब
| 12-12-2019 4:30 AM No Views
यामी गौतम
बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में यामी गौतम का भी नाम आता है। वह अपने जबरदस्त एक्टिंग के लिए भी जानी जाती है। इंडस्ट्री में काफी उतार चढ़ाव देखने के बाद आज उन्होंने एक मुकाम हासिल कर लिया है। सूत्र बता रहे है कि हाल में यामी गौतम एक इवेंट में आई थी। इस इवेंट में रैपिड फायर राउंड के दौरान वे कई सवालों के जवाब से बचती दिखाई दी। इसी के चलते वहां उनसे शादी के एक सवाल पर उनके हाव-भाव कुछ अलग से नजर आए बल्कि वह इस सवाल के जवाब से बचती हुई दिखाई दी।
क्या था सवाल
इवेंट में उनसे क्विज के दौरान ऑप्शन में यह सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें शादी के लिए चुनना हो तो वे सलमान खान, राहुल गांधी, जसप्रीत बुमराह और रणबीर कपूर में से वह किसे चुनना पसंद करेंगी? इसी के साथ यामी सवाल सुनकर बिल्कुल शॉक रह गई और सवाल का जवाब देने में हिचकने लगीं। फिर यामी इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे इनमें से किसी भी शादी करना क्यों चाहेंगी। फिर अभिनेत्री ने सवाल का जवाब देने से मना कर दिया और कहा कि इनमें से कोई नहीं। हाल में रिलीज हुए फिल्म 'बाला' में अभिनेत्री यामी गौतम अहम किरदार में नजर आई है।