बॉलीवुड सिलेब्रिटी को छोड़ इन्हें बनाया शहानाज़ गिल ने अपना मेहमान

| 10-04-2023 5:17 PM 196
shahanaz Gill and Brahamkumari Shivani Ji
Source : mayapuri

 

शहनाज़ गिल अपने शो 'देसी वाइब्स' को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 'देसी वाइब्स' में ज्यादातर बॉलीवुड सिलेब्रिटी को न्योता दिया जाता है. लेकिन इस बार शहनाज़ गिल अपने इस सिलेब्रिटी ट्रेंड को छोड़कर दूसरे रास्ते पर जाती दिख रही हैं. 

 

शहनाज़ गिल के शो पर ज्यादातर बॉलीवुड सिलेब्रिटी अपनी नयी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान आते रहते हैं और अपने पर्सनल लाइफ के बारे में भी बातचीत करते हैं. लेकिन इस बार शहनाज़ गिल ने अपने शो में किसी बॉलीवुड सिलेब्रिटी को छोड़कर एक ऐसी शख्सियत को बुलाया जो अध्यात्म से जुड़ी हैं. 

 

शहनाज़ गिल इस बार अपने शो में ब्रह्मकुमारी शिवानी को बुलाया और पूरे शो को अध्यात्मिक ढ़ग से करती दिखी. शहनाज़ ने अपने इंस्टाग्राम हेडल पर एक फोटो शेयर किया जिसमें वह ब्रह्मकुमारी शिवानी के साथ बेठी नज़र आ रही हैं. साथ ही जहां शहनाज़ एक बोल्ड और फैन्सी अंदाज में नज़र आती हैं वहीं यहां वह इंडियन लुक में दिखी. शहनाज़ ने सिम्पल कुर्ती पहनी हुई है.

 

सेट की बात करे तो शहनाज़ ने सेट को भी अपने लुक की तरह सिंपल ही रखा हैं. बैठने के लिए बॉस सी कुर्सी और टेबल. साथ ही टेबल पर गुड़हल के फूल भी रखे हैं. सेट पर पूरी तरह से अध्यात्मिक महौल तैयार करने की कोशिश की गई हैं. 

 

पैपराजी के द्वारा भी शहनाज़ गिल के इस शो का एक विडियो वायरल हुआ हैं जिसमें ब्रह्मकुमारी शिवानी शहनाज़ गिल को मुस्कुराकर प्यार जताती दिख रही हैं. साथ ही विडियो में दोनो ही बिना चप्पल के नज़र आ रही हैं. 
 


शहनाज़ गिल सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नज़र आने वाली हैं. इससे पहले शहनाज पंजाबी फिल्मों और रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नज़र आ चुकी हैं. शहनाज गिल को फैंस पंजाब की कैटरीना भी बुलाते हैं.