Kritika Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने दिया बेटे को जन्म

Armaan Malik Kritika Malik Baby: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी दोनों पत्नियां एक ही समय में प्रेग्नेंट हैं. इसके चलते उनकी काफी आलोचना हुई थी. कुछ दिन पहले ही तीनों ने अपने नन्हे-मुन्ने के आने की तैयारी शुरू कर दी थी. आखिरकार अब अरमान मलिक के घर नन्हा मेहमान आ गया है. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने बेटे को जन्म दिया है. यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर बच्चे के जन्म का खुलासा किया है.
कृतिका मलिक ने दिया बेटे को जन्म
आपको बता दें कि अरमान मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों पत्नियों कृतिका (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. अरमान ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं. कृतिका जहां ग्रीन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं पायल भी पिंक ड्रेस में कमाल लग रही हैं. उनकी फैमिली फोटोज कमाल की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अरमान मलिक ने कैप्शन में लिखा है, "आखिरकार गोली बनी मां...लड़का है या लड़की?". आपके आशीर्वाद से दोनों बिल्कुल ठीक हैं. बता दें कि कृतिका का एक बेटा है. सोशल मीडिया पर हर कोई अरमान मलिक को बधाई दे रहा है.
अरमान मलिक ने कृतिका की मां से किया फ्रैंक
बता दें इससे पहले अरमान मलिक ने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में अरमान और उनकी पत्नी कृतिका अस्पताल में नजर आ रहे हैं. कृतिका की तबीयत बिगड़ने पर अरमान उन्हें अस्पताल ले आए. कुछ देर बाद उसे अच्छा महसूस हुआ और डॉक्टर ने उसे घर जाने की इजाजत दे दी.कृतिका को घर ले जाते समय अरमान ने एक शरारत करने की सोची. वह कृतिका की मां से कॉल करके बताता है कि "यह एक लड़की है !!" ऐसी खुशखबरी मजाक में दी गई. कृतिका की बातें सुनकर घर में सभी खुश हो गए. इस फोन पर हुई बातचीत में अरमान ने कृतिका को भी शामिल किया और उन्होंने अपनी मां से भी बात की. बेशक, उसके लिए यह मजाक करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि उसे अपने परिवार से झूठ बोलना था. अरमान ने 2011 में पायल से शादी की थी. इन दोनों का एक बेटा चिरायु मलिक है. शादी के छह साल बाद अरमान ने पायल को तलाक दिए बिना 2018 में पायल की खास दोस्त कृतिका से शादी कर ली. तब से चारों साथ रह रहे हैं.