Kriti Sanon On Dating: कृति सेनन ने डेटिंग की खबरों पर लगाई रोक, Prabhas का ऐसा रहा रिएक्शन

| 30-11-2022 10:04 AM 138
Prabhas proposed Kriti Sanon
Source : mayapuri Prabhas Kriti Sanon 

Kriti Sanon on dating rumours with Prabhas: कृति सेनन (Kriti Sanon) बीते कुछ दिनों से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरों की माने तो कृति सेनन बाहुबली यानी प्रभास (Prabhas) को डेट कर रही हैं. लेकिन कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर करते हुए इन सभी अफवाहों पर रोक लगा दी हैं.  कृति सेनन ने अपने  इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए डेटिंग की अपवाहों को फेक न्यूज बताया हैं. 

Read More: Prabhas और Kriti Sanon कर रहे हैं डेटिंग? Varun Dhawan ने दिया हिंट

Kriti Sanon

 

आपको बता दें कि हाल ही में, रियलिटी शो झलक दिखला जा के सेट पर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कृति और प्रभास के रिश्ते की पुष्टि की. झलक दिखला जा शो के सेट से एक प्रोमो वीडियो में, करण वरुण से पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इस लिस्ट में कृति का नाम क्यों नहीं बताया गया. इस पर वह जवाब देते हैं, "कृति का नाम इसलिए नहीं था क्योंकि कृति का नाम." तब कृति वरुण को टोकती हैं लेकिन इसके बावजूद वह कहते हैं, "किसी के दिल में है." फिर करण वरुण से नाम बताने के लिए कहता है. उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, "एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ." यह स्पष्ट था कि वह प्रभास की ओर इशारा कर रहे थे क्योंकि वह वर्तमान में प्रोजेक्ट के की शूटिंग में बिजी हैं. 

Read More: The Kashmir Files: Nadav Lapid ने The Kashmir Files को कहा अश्लील और प्रोपगेंडा फिल्म, Vivek Agnihotri ने दिया ये जवाब

इतना ही नहीं कृति सेनन तब भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें कभी मौका मिला तो वह प्रभास (prabhas) से शादी कर लेंगी. फिल्म आदिपुरुष (adipurush) की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान और सनी सिंह भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा, बाहुबली स्टार निर्देशक ओम राउत की आदिपुरुष में कृति के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. प्रभास और कृति सनोन निर्देशक ओम राउत की आदिपुरुष में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाएंगे, जो अब जून 2023 में रिलीज़ होने वाली है.

Read More: Urfi Javed ने Chahatt Khanna को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- नफरत तुम्हें खाती जा रही है