Kirti Kulhari फीचर फिल्मों पर करना चाहती हैं फोकस

| 20-05-2023 4:50 PM 5
Kirti Kulhari
Source : mayapuri Kirti Kulhari 

Kirti Kulhari: पिंक, मिशन मंगल, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, इंदु सरकार जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में कीर्ति कुल्हारी को कई वेब शो में देखा गया था. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री ने ओटीटी स्पेस में कदम रखा और ह्यूमन , क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर, फोर मोर शॉट्स प्लीज ! जबकि उन्होंने दर्शकों से अपनी प्रशंसा प्राप्त की.  इस बीच  कीर्ति कुल्हारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह अब फीचर फिल्मों पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं. 

फीचर फिल्मों में काम करने को लेकर बोली कीर्ति कुल्हारी 

Kirti Kulhari

 

आपको बता दें कीर्ति कुल्हारी ने फीचर फिल्मों में काम करने की इच्छा जताते हुए उन्होंने कहा कि “पिछले तीन-चार सालों में मैंने ओटीटी पर कुछ बेहतरीन काम करने में कामयाबी हासिल की है. मेरे वेब शोज ने इस तरह से अपनी छाप छोड़ी है कि मुझे लगता है कि मुझे बार-बार ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मैं इसमें कभी भी वापसी कर सकता हूं. लेकिन अभी के लिए, ओटीटी पर फीचर फिल्में या नाटकीय रिलीज मेरा पहला प्यार है जो मैं करनी चाहूंगी.  'मैं वेब शोज से ब्रेक लेना चाहती हूं. मैंने बहुत सारी सीरीज की हैं और अब मैं फीचर फिल्मों पर ज्यादा फोकस करना चाहती हूं". 

कीर्ति कुल्हारी को पंसद आती हैं फीचर फिल्में

Kirti Kulhari

 

अपनी बात को जारी रखते हुए कीर्ति कुल्हारी कहती हैं कि “सीरीज बहुत संपूर्ण है. एक वेब सीरीज की शूटिंग एक साथ 3-4 फिल्मों की शूटिंग करने जैसा लगता है. ईमानदारी से कहूं तो फीचर फिल्में मेरा सबसे पसंदीदा माध्यम हैं. मुझे फीचर फिल्मों के माध्यम से कहानियां सुनाना पसंद है”. बता दें कि कीर्ति कुल्हारी का जन्म 30 मई 1985 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी. इसके बाद उन्होंने 2010 में फिल्म 'खिचड़ी: द मूवी' से डेब्यू किया.