कियारा आडवाणी के पास फिल्मों की लाइन

| 24-10-2019 3:30 AM No Views

कबीर सिंह की सफलता के बाद इनदिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की पांचों अंगुलियां घी में हैं। कियारा के पास एक के बाद एक लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। साल 2020 शुरु होने से पहले ही उस साल के लिए उनके पास चार फिल्में आ गईं हैं। उन्होंने अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इंदु की जवानी की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है।

फिल्म में कियारा के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में होंगे। आदित्य ने इससे पहले तुम बिन-2 और स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म इंदु की जवानी से निर्देशक अबीर सेन गुप्ता हिंदी सिनेमा में निर्देशन की पारी शुरु कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने से कियारा बेहद एक्साइटेड हैं।

फिल्म को साइन करने के बाद से ही वो इंदु के किरदार के लिए तैयारी कर रही थीं। मौजूदा समय में कियारा के पास गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब, शेरशाह और भूल भुलैया-2 जैसी बड़ी फिल्में हैं। फिल्म गुड न्यू में कियारा, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ नज़र आएंगी।

कियारा आडवाणी के पास फिल्मों की लाइन मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.कियारा आडवाणी के पास फिल्मों की लाइन अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.कियारा आडवाणी के पास फिल्मों की लाइन आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज 

'>Facebook
Twitter और