कियारा आडवाणी के पास फिल्मों की लाइन

कबीर सिंह की सफलता के बाद इनदिनों एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की पांचों अंगुलियां घी में हैं। कियारा के पास एक के बाद एक लगातार कई बड़ी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। साल 2020 शुरु होने से पहले ही उस साल के लिए उनके पास चार फिल्में आ गईं हैं। उन्होंने अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इंदु की जवानी की शूटिंग शुरु कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है।
फिल्म में कियारा के साथ आदित्य सील मुख्य भूमिका में होंगे। आदित्य ने इससे पहले तुम बिन-2 और स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 जैसी फिल्मों में काम किया है। फिल्म इंदु की जवानी से निर्देशक अबीर सेन गुप्ता हिंदी सिनेमा में निर्देशन की पारी शुरु कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने से कियारा बेहद एक्साइटेड हैं।
फिल्म को साइन करने के बाद से ही वो इंदु के किरदार के लिए तैयारी कर रही थीं। मौजूदा समय में कियारा के पास गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब, शेरशाह और भूल भुलैया-2 जैसी बड़ी फिल्में हैं। फिल्म गुड न्यू में कियारा, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ नज़र आएंगी।