Kazuki Takahashi Death: लोगों की जान बचाते हुए Yu-Gi-Oh! creator ने कहा दुनिया को अलविदा

| 14-10-2022 3:01 PM 10
Kazuki Takahashi
Source : mayapuri Kazuki Takahashi 

Kazuki Takahashi Death: काज़ुकी ताकाहाशी (Kazuki Takahashi) एक जापानी मंगा कलाकार थे. काज़ुकी ताकाहाशी ने साल 1986 में अपने धारावाहिक मंगा की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने यू-गि-ओह के लेखक के रूप में जाना जाता था. आपको बता दें 6 जुलाई 2022 का ताकाहाशी का 60 साल का उम्र में निधन हो गया. ऐसा कहा जाता है कि काज़ुकी ताकाहाशी का निधन नागो ओकिनावा के तट से 300 मीटर (980 फीट) दूर पानी में डूबने के कारण हुआ था, लेकिन क्या आपको यह बात मालूम है कि आखिर उनके निधन के पीछे की असली वजह क्या है.

 


 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काज़ुकी ताकाहाशी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि काज़ुकी ताकाहाशी की मौत नागो, ओकिनावा के तट से 80 फीट दूर पानी में डूब रहे कई लोगों को बचाने की कोशिश के दौरान हुई थी. इस खबर को सुनकर यूजर्स तरह-तरह की काज़ुकी ताकाहाशी के प्रति संवेदना जाहिर कर रहे हैं.