करण जौहर ने न्यूयॉर्क में मनाया जन्मदिन, बॉलीवुड स्टार्स ने कही दिल को छू जाने वाली बात

| 26-05-2018 3:30 AM No Views

बॉलीवुड के जाने माने फिल्‍ममेकर करण जौहर ने अपना 46वां जन्मदिन न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया। ऐसे में बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो उनके बर्थडे में शामिल नहीं हो सके। लेकिन साथ नहीं थे तो क्या हुआ सभी बॉलीवुड स्टार्स ने करण जौहर को उनके जन्‍मदिन पर दिल से बधाई दी। सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनुष्‍का शर्मा, टाइगर श्रॉफ जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने करण जौहर के लिए बेहद इमोश्‍नल मैसेजेस की लाइन लगा दी। बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा हो जिसके साथ करण जौहर कि न बनती हो।

बॉलीवुड के स्‍टार किड्स के लिए गॉड फादर कहे जाने वाले करण जौहर अबतक कई स्टार किड्स को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को फिल्‍मी करियर देने के बाद अब करण जौहर श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को अपनी फिल्‍म 'धड़क' से लॉन्‍च कर रहे हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्‍म 'स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को भी करण जौहर, रोहित शेट्टी की फिल्‍म'सिंबा' में लेकर आ रहे हैं।

बॉलीवुड के इस चहेते फिल्‍ममेकर को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाई और इमोशनल मैसेज मिल रहे हैं। कैटरीना कैफ ने करण जौहर के साथ अपना एक फोटो शेयर करते हुए बधाई दी हैं। तो वहीं फराह खान, अनुष्‍का शर्मा, एकता कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया है।