Jiah Khan Suicide case: जिया खान सुसाइड केस में आया फैसला, Sooraj Pancholi हुए बरी

| 28-04-2023 12:47 PM 43
Sooraj Pancholi Acquitted
Source : mayapuri Sooraj Pancholi 

Jiah Khan case: मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस जिया खान (Jiah Khan) ने बहुत ही कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. लेकिन 25 साल की उम्र में उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त (Jiah Khan Suicide Case) कर ली. 3 जून 2013 को जिया ने जुहू स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी. जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप उनके बॉयफ्रेंड और अभिनेता सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर लगा था.  जिसके बाद आज जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया हैं. वहीं इस मामले से सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सूरज पंचोली को रिहा (Actor Sooraj Pancholi Acquitted) कर दिया हैं.

जिया खान सुसाइड केस से सूरज पंचोली हुए बरी (Actor Sooraj Pancholi Acquitted)

आपको बता दें कि जिया खान की मां ने आरोप लगाया था कि उनकी मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है.  3 जून 2013 को 25 साल की जिया की डेड बॉडी उनके जुहू स्थित घर से मिली थी. वहीं जिया खान की मां राबिया खान ने सूरज पंचोली पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि जिया को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. जिसके बाद अब इस केस को करीब 10 साल बीत चुके हैं. लेकिन जिया खान की मौत की गुत्थी अब तक नहीं सुलझी है. पिछले 10 साल से चल रही जांच में सीबीआई कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है. इस सुसाइड मामले में सीबीआई की स्पेशल अदालत ने सूरज पंचोली को रिहा  (Actor Sooraj Pancholi Acquitted) कर दिया हैं.

इन फिल्मों में जिया खान ने किया था काम

jiah khan and sooraj pancholi

 

जिया खान ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का नाम 'निशब्द' था. इसके बाद उन्होंने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल' थी.