Irrfan Khan की आखिरी फिल्म ‘The Song Of The Scorpions’ इस तारीख को होगी रिलीज

| 18-04-2023 6:21 PM 212
Irrfan Khan's last film 'The Song Of The Scorpions' will release on this date
Source : mayapuri


इरफान खान (Irrfan Khan) ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्टर के लिए सिर्फ उनके परिवार में ही नही बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शोक का माहौल था. इरफान खान जैसे एक्टर की बॉलीवुड में एक खास जगह हमेशा रहेगी. सोशल मीडिया पर फैंस इरफान खान को बहुत याद भी करते हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी करते हैं. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. जल्द ही इरफान खान की एक्टिंग देखने का मौका दर्शकों को मिलने वाला हैं. इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स' की रीलीज डेट आ चुकी हैं. 

 

फिल्म, 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में  रिलीज होने वाली हैं. इस दिन इरफान खान की तीसरी पुण्यतिथि होगी. इस फिल्म के ज़रिए दर्शक इरफान खान की एक्टिंग को आखिरी बार देख पाएंगे.

 

फिल्म में इरफान खान एक ऊंट व्यापारी का रोल निभा रहे हैं. जिसे एक आदिवासी लड़की नूरान से प्यार हो जाता है. नूरान अपनी दादी से बिच्छू-गायन की कला सीख रही है. एक मिथ के हिसाब से ये कहा जाता हैं कि अगर किसी को बिच्छू काट ले तो कोई बिच्छू-गायक अपनी गीत से उसे ठीक कर सकता हैं.  


फिल्म में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) और शशांक अरोड़ा (Shashank Arora) भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं. 'द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स' का प्रीमियर स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल (Locarno Film Festival) में हुआ. साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अनूप सिंह (Anup Singh) ने कहा की ट्रेलर कल रिलीज़ कर दिया जाएगा.