Jitendra Shastri Death: 'India Most Wanted' एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन

| 15-10-2022 2:39 PM 40
jitendra shastri
Source : mayapuri

Jeetendra Shastri Death: सिनेमा जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि अभिनेता जितेंद्र शास्त्री (Jeetendra Shastri) का निधन हो गया है. जितेंद्र शास्त्री को जीतू भाई के नाम से जाना जाता था. मशहूर जितेंद्र शास्त्री ने कई फिल्मों में काम किया है. अभिनेता जितेंद्र शास्त्र 'ब्लैक फ्राइडे' से लेकर 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' तक की फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. यह खबर आते ही मनोरंजन जगत में मातम का माहौल है. इस खबर के सामने आते ही फैंस और सितारे (Jeetendra  Shastri passes away) सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

संजय मिश्रा ने जितेंद्र शास्त्री के निधन पर किया  शोक व्यक्त


अभिनेता संजय मिश्रा ने जितेंद्र शास्त्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किसी पहाड़ी इलाके में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में मिश्रा ने लिखा, 'जीतू भाई अगर आप होते तो कुछ ऐसा कहते, कभी-कभी क्या होता है मिश्रा, मोबाइल में नाम नहीं रहता और वह शख्स नेटवर्क से बाहर हो जाता है. दुनिया से चला गया, लेकिन हमेशा मेरे दिल और दिमाग के जाल में रहेगा, ओम शांति".