Ileana D'cruz ने पहली बार शेयर की बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर

इलियाना डिक्रूज (Ileana D' cruz) ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी. जिसके बाद वह अक्सर अपनी प्रेगनेंसी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस ने कभी अपनी बेबी बंप के साथ अपनी पूरी तस्वीर शेयर नही की थी.
हाल ही में इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टग्राम अकाउनट पर पहली बार अपने फुल बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की हैं. और कैप्शन में लिखा कि 'बम्प अलर्ट ‼' साथ ही अपनी फोटग्राफर दोस्त को भी टैग किया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में इलियाना डिक्रूज ने ब्लैक बॉडी हुगिंग ड्रेस पहनी हुई हैं. इसी के साथ वह बेहद खुश दिख रही हैं. एक्ट्रेस के बेबी बंप की तस्वीरों पर रिएक्शन देते हुए शिबानी अख्तर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'लव यू गर्ल सो हैप्पी फॉर यू।' अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने भी उनके लिए लाल दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.
पिछले महीने इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम पर एक बेबी रोमपर और एक 'मामा' पेंडेंट की तस्वीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कमिंग सून. मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.' इस पोस्ट के बाद यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की और साथ ही यह भी पूछ लिया कि इस बच्चे के पिता का क्या नाम है.
साथ ही आपको यह भी बता दे कि पिछले साल दिसबंर में एक्ट्रैस को आवीएफ (IVF) हास्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था जिसके बाद से ही इलियाना डिक्रूज की प्रेगनेंसी की खबरे सामना आने लगी थी.
इलियाना डिक्रूज की कुछ समय पहले कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल (Sebastien Laurent Michel) के साथ डेटिंग की अफवाह थी. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इन खबरों के बारे में कोई स्टेमेट नही दी. दोनों कैटरीना और दोस्तों के साथ ग्रुप वेकेशन पर गए थे.

एक्ट्रेस को आखिरी बार साल 2019 में आई 'द बिग बुल' में देखा गया था, जिसमें वह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ एक्टिंग करती नज़र आई थी. आगे वह रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के साथ 'अनफेयर एंड लवली' (Unfair & Lovely) में दिखाई देंगी.
