Vikram Vedha Bande Song: Hrithik Roshan और सैफ अली खान Saif Ali Khan की फिल्म 'विक्रम वेधा' का नया सॉन्ग आउट

| 26-09-2022 11:53 AM 14
Bande Vikram Vedha
Source : यूट्यूब Bande Vikram Vedha

Vikram Vedha Bande Song Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान(Saif Ali Khan) की अपकमिंग गैंगस्टर ड्रामा 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) का नया सॉन्ग 'बंदे' रिलीज हो गया है. यही नहीं फिल्म 'विक्रम वेधा' फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही दर्शकों में इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट है.

नीचे  देखिए 'विक्रम वेधा' का नया सॉन्ग 'बंदे'

आपको बता दें कि पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित, विक्रम वेधा साल 2018 की हिट तमिल फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया है. तमिल फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक का किरदार विजय सेतुपति ने निभाया था. तो वहीं आर माधवन सैफ अली खान के रोल में नजर आए.