हुबहू मलाइका अरोड़ा जैसी दिखने वाली कौन हैं ये साउथ इंडियन एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें (Malaika Arora Duplicate)
| 21-02-2020 4:30 AM 2

मिल गई Malaika Arora की हमशक्ल!(Malaika Arora Duplicate)
अकसर हम लोगों ने सुना है कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के 7 इंसान होते हैं। बॉलीवुड सेलेब्रेटिज़ के साथ ये बात यही साबित होती है। अब तक इंटरनेट की बदौलत रणबीर, आलिया, सलमान से लेकर अपने समय की दमदार अभिनेत्री मधुबाला तक के हमशक्ल मिल चुके हैं। जिन्हे देख लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए। वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। वो है मलाइका अरोड़ा का। जिनसे मिलते जुलते चेहरे की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। मलाइका अरोड़ा जैसी दिखने वाली(Malaika Arora Duplicate) ये कोई और नहीं बल्कि एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं।मलाइका अरोड़ा जैसी ही दिखतीं हैं ये साउथ एक्ट्रेस
मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरूआत में कुछ फिल्मों में छोटी ही सही लेकिन एक्टिंग की। लेकिन कुछ बात नहीं बनी। लेकिन कोई भी रैंप शो हो मलाइका की रैंप वॉक के बिना अधूरा ही माना जाता है। इसके अलावा मलाइका कई फिल्मों में डांस नंबर भी कर चुकी हैं जो काफी पसंद किए गए। लेकिन अब मलाइका किसी और वजह से भी सुर्खियों में है। कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर में तेज़ी से वायरल हो रही हैं जिनमें मलाइका जैसी हुबहू(Malaika Arora Duplicate) दिखने वाली एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस हीना पांचाल नज़र आ रही हैं। अगर आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा, तो ज़रा इन तस्वीरों पर गौर फरमाए।



