Birthday Special: 250 से ज़्यादा फिल्में कर चुकी साउथ की शकीला खान को माँ ने सेक्स वर्कर बनने पर किया था मजबूर

| 19-11-2021 5:30 AM 275

  • छवि शर्मा

आज साउथ की मशहूर एडल्ट एक्ट्रेस शकीला खान का जन्मदिन है। शकीला 19 नवंबर को पैदा हुई थी। शकीला ने अपने जीवन में काफी परेशानियों का सामना किया हैं। हालाँकि वह अपने आप में बहुत बड़ी हस्ती हैं। शकीला ने अपने जीवन में किसी अपने की वजह से बहुत कुछ सहा है। वह अपना और कोई नहीं उनकी माँ थी।

south-indian-actress-shakeela-khan-was-forced-into-adult-films-to-support-siblings-mothe

जी हां दरअसल शकीला की माँ ने पैसों के लिए उन्हें वैश्या बनने को मजबूर किया था तो कभी दुनिया के तानों ने उनको चैन से जीने नहीं दिया। शकीला का जन्म चेन्नई के कोडम्बक्कम में स्थित एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके छह अन्य भाई-बहन थे और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा चेन्नई के विभिन्न स्कूलों में की।

south-indian-actress-shakeela-khan-was-forced-into-adult-films-to-support-siblings-mothe

चेन्नई में जन्मीं शकीला का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। शकीला ने सिर्फ छठी क्लास तक पढ़ाई की हैं। शकीला ने एक सहायक अभिनेत्री के रूप में 18 साल की उम्र में तमिल फिल्म प्लेगर्ल्स (1995) में अपनी शुरुआत की। फिल्म में शकीला ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का रोल निभाया था। शकीला आज भी साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया हैं।

south-indian-actress-shakeela-khan-was-forced-into-adult-films-to-support-siblings-mothe

साल 2000 में मलयाली भाषा की एक फिल्म आई ‘किन्नर थुंबिकल’।

इस फिल्म ने शकीला को इतनी शोहरत दी कि आगे आईं उनकी फिल्मों को कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाने लगा। इस फिल्म ने शकीला को इतनी पहचान दिलाई कि लोग उन्हें उनके नाम से जानने लगे। लेकिन एडल्ट एक्ट्रेस के तौर पर। शकीला अब तक 250 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। शकीला ने स्मिता की राह पर चलकर ही एडल्ट फिल्में करना शुरू किया था। जिससे वो अपने 6 भाई-बहन और मां को पाल सकें।

south-indian-actress-shakeela-khan-was-forced-into-adult-films-to-support-siblings-mothe

हालाँकि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमा लिया था तो उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी जो मलयाली भाषा में छपी है। इस बुक के अनुसार, बहुत छोटी उम्र में ही एक शख्स ने शकीला का रेप किया था। उसने शकीला की मां से कहा था कि वो इसके बदले उनके परिवार को पैसे देगा। TOI को दिए अपने इंटरव्यू में शकीला ने इस बारे में बात की थी। शकीला ने बताया था कि वो कुछ और नहीं कर सकती थीं।

south-indian-actress-shakeela-khan-was-forced-into-adult-films-to-support-siblings-mothe

मैं अपनी मां के साथ तब तक रही जब तक वो जिंदा थीं। मां ने कहा कि उनके बहुत से बच्चे हैं सबकी परवरिश करनी है। मैंने सोचा तू कर देगी। इस तरह वह इस दलदल में आ गईं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस शकीला ने दो दशक तक दक्षिण भारतीय एडल्ट फिल्मों पर राज किया है। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम  और कन्नड जैसी कई भाषी फिल्मों में काम किया है।