अभिनेता Harman Baweja के घर गूंजी किलकारी

| 23-12-2022 4:13 PM 4
Harman Baweja Becomes Father
Source : Mayapuri Harman Baweja Becomes Father

बॉलीवुड एक्टक हरमन बावेजा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चुनिंदा फिल्में कर चुके हैं जिन्हें लेकर ख़बर आई हैं कि उनके घर नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजी हैं यानि की वो [पिता बन गए हैं. कहा जा रहा है कि हरमन और उनकी पत्नी साशा रामचंदानी ने एक बेटे को जन्म दिया है. इस खुशी के आने से अब उनके घर में चहल-पहल देखने को भी मिल रही है. ये खुशखबरी आते ही बॉलीवुड के सितारें भी उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई और शुभकामनाएं देने लगे. 

हरमन बावेजा की पत्नी साशा ने इसी साल के जुलाई महीने में बताया था कि वो मां बनने वाली हैं. इस ख़बर को सुन ने के बाद उनके फैंस भी बेहद एक्ससिटेड हो गए थे और बेताब थे कि नन्हे मेहमान का स्वागत कब होगा. वहीं अब हरमन की पत्नी साशा ने बेटे को जन्म दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके और उनके बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं और जमकर पोस्ट कर रहे हैं साथ ही कपल को बेटे होने की बधाई दे रहे हैं.

Harman Baweja Becomes Dad

आपको बता दें, फिलहाल अभी हरमन बावेजा ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है और फैंस हरमन के घर आए नन्हें मेहमान का चेहरा देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. आप सब जानते ही होंगे, हरमन की पिछले साल ही मार्च के महीने में शादी हुई थी. 
आपको बता दें, हरमन बवेजा एक एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘व्हॉट्स योर राशि’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. वहीं उनकी पत्नी साशा रामचंदानी बेटर बैलेंस्ड सेल्फ नाम से एक इंस्टाग्राम पेज चलाती हैं, जो एक हेल्थ एंड वेलनेस ब्रांड है.