birthday Special Kapil Sharma: भगवान ने मुझे खास चुना हैं इस काम के लिए

| 02-04-2023 11:00 AM 205

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जिनका नाम लेते ही होठो पे मुस्कुराहट आ जाती है. कपिल शर्मा को फैंस कॉमेडी का किंग भी बुलाते हैं. कपिल एक बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक जबरदस्त एक्टर और सिंगर भी हैं. कॉमेडियन ने फिल्मों में एक्टिंग से फैंस को खूब हसाया और म्यूजिक एलबम में आपनी आवाज से भी फैंस को दिवाना बना दिवाना बना दिया. 

 

कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत में एमएच वन पर' हंसते रहो' कॉमेड़ी शो में काम किया. आगे चलकर कपिल के 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में अपना पहला बैक्र मिला. साल 2007 में कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो' में दस लाख की प्राइज मनी जीती. इसके बाद कॉमेडियन को 'सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न' पर 'कॉमेडी सर्कस' में भाग लिया. कपिल एक डांस रियलिटी शो 'झलक दिखलाजा सीजन-6' को भी होस्ट कर चुके हैं. इसके साथ ही कपिल ने और भी कई शो होस्ट किये और साल 2013 में अपने प्रोडक्शन बैनर के9 प्रोडक्शन का अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' लांच किया जो कि एक बहुत बड़ा हिट शो हैं. 
 

 

कपिल शर्मा ने अपने हिंदी सिनेमा में साल 2015 में आई अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किसको प्यार करुँ' से डेब्यू किया था. इसके बाद कपिल ने 'फिरंगी', और 'ज्विगाटो' जैसी फिल्मों में एक्टिंग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया. 

 

कपिल शर्मा ने द अनुपम खेर शो में आपने व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि 'मैरे घर में ज्यादातर लोग पढे-लिखे हैं आफिसर ग्रड के लोग हैं. लेकिन मैं बीच में एक खराब पीस निकल आया तो मैं इस तरफ आ गया'. आगे चलकर कपिल ने एक किस्सा शेयर किया जिसमें वह कहते हैं कि' किसी ने मुझे कनाड़ा से ट्विट किया था उनके दादाजी बिमार थें आईसीयू में लेपटॉप पर कॉमेडी नाइट्स देख रहे हैं. मैं जब ये चीजे देखता हूं तो मुझे लगता हैं कि भगवान ने मुझे खास चुना है इस काम के लिए मै चाह के भी नही बदल सकता. मुझे लोगों के बीच में रहना हैं'. 
 

 

कपिल शर्मा ने हाल ही में फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए काफी सुर्खियां बटोर चुकें हैं इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल ने अपने कॉमेडी अंदाज से हटकर एक सीरियस रोल में आकर फैंस को हैरान कर दिया था.