Esha Deol को हैं ओमकारा और गोलमाल फिल्मों में काम न करने का अफसोस

| 31-08-2023 12:44 PM 10

Esha Deol: ईशा देओल (Esha Deol)  बॉलीवुड (Bollywood) की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं, जोकि दिग्गज स्टार जोड़ी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी हैं. ईशा देओल ने साल 2002 में अपनी फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से डेब्यू किया था. अब ईशा एक्ट्रेस से प्रोड्यूसर बन गई हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि  वहाकिस तरह की फिल्में करना चाहती हैं. इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने  यह भी बताया कि उन्हें ओमकारा और गोलमाल नहीं करने का अफसोस है. 

ओमकारा और गोलमाल में काम न करने पर हैं ईशा को बेहद अफसोस

 

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल से उन फिल्मों के बारे में पूछा गया जिनका हिस्सा न बनने का उन्हें अफसोस है. ईशा देओल ने कहा कि उन्हें कुछ फिल्में ऑफर की गई थीं, लेकिन उन्होंने किसी कारण से उन्हें ठुकरा दिया. इनमें विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा और रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल शामिल हैं. इस दौरान ईशा देओल ने कहा कि, ''उनमें से कुछ लोग मेरे पास आए थे. मुझे नहीं पता कि मैंने उन्हें किस कारण से नहीं किया. निश्चित रूप से गोलमाल, ओमकारा और कुछ अन्य का पहला भाग होगा''.

साल 2006 में रिलीज हुई थीं फिल्म ओमकारा और गोलमाल

 

ईशा देओल ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि जिन महिला कलाकारों ने अंततः फिल्म में काम किया, उन्होंने बहुत शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन इसके बाद जो भी फिल्में करने गईं, उन लड़कियों ने शानदार काम किया". बता दें साल 2006 की फिल्म ओमकारा में अजय देवगन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थे. वहीं साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म गोलमाल में रिमी सेन के साथ अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और शरमन जोशी ने अभिनय किया.