Divya Khosla Kumar Injured: दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान हुई बुरी तरह से घायल, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

| 15-03-2023 3:55 PM 61
Divya Khosla Kumar Injured
Source : instagram Divya Khosla Kumar 

Divya Khosla Kumar Injured: एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की मासूमियत और प्यारी सी मुस्कान हर किसी का दिल जीत लेती है. वह न सिर्फ अपनी क्यूटनेस बल्कि अपने फैशन स्टाइल की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिव्या बेहद खूबसूरत हैं. उनका हर लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाता है. वहीं दिव्या खोसला अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर चोट (Divya Khosla Kumar Injured) के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

 दिव्या खोसला कुमार ने शेयर की तस्वीरें (Divya Khosla Kumar Injured)

 

आपको बता दें कि दिव्या खोसला कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने घायल चेहरे की तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी आने वाली फिल्म का एक एक्शन सीन फिल्माते समय चोट लगी थी. शेयर की गई तस्वीरों में दिव्या के चेहरे के एक तरफ लाल निशान के साथ सूजन दिखाई दे रही है. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा, “मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान बुरी तरह घायल हो गई. लेकिन शो चलते रहना चाहिए. आप सभी के आशीर्वाद और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है”. वहीं पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई फैंस ने टिप्पणियों में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उनमें से एक ने फैंस ने लिखा, "इतनी बुरी खबर.. कृपया ध्यान रखें और जल्द ठीक हो जाएं !! हम केवल अपनी प्रार्थनाओं से मदद कर सकते हैं..सब ठीक है..आपको जल्द ही देखने की उम्मीद है..कृपया तनाव न लें और मजबूत रहें भगवान आपके साथ हैं और उनके आशीर्वाद से आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे दिव्या दी".

इस फिल्म में नजर आएंगी दिव्या खोसला कुमार 

 

दिव्या खोसला कुमार ने  फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और 2021 में रिलीज हुई सत्यमेव जयते 2 के साथ वापसी की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और दिव्या को भी अपने अभिनय के लिए ज्यादा प्रशंसा नहीं मिली. इसके बाद अब एक्ट्रेस फिल्म 'यारियां' 2 में नजर आएंगी. फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है.