वाराणसी में गंगा किनारे आरती करती दिखीं Disha Patani

| 21-04-2023 4:57 PM 143
disha_patani_was_seen_performing_aarti_on_the_banks_of_the_ganges_in_varanasi
Source : mayapuri

दिशा पटानी (Disha Patani ) बॉलीवुड में अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी झलक मात्र से ही इस बात का पता चलता हैं. साथ ही दिशा पटानी बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती है. साल 2016 में स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म एम० एस० धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story)  के साथ डेब्यू करने वाली दिशा पटानी ने आज बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली हैं. यहीं नही अब तक वह बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. 

 

हाल ही में दिशा पटानी यू.एस से लौटी और अगले प्रोजेक्ट के लिए वाराणसी पहुचीं. दिशा पटानी को यात्रा के दौरान एथलेटिक ड्रेस पहनना पसंद हैं. इस तरह के कपड़ो में खुद को कम्फर्टेबल और फिट फील करने वाली दिशा पटानी को वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर बैगी पैंट, क्रॉप टॉप और शॉल पहने आरती करते हुए देखा गया. एक्ट्रेस के साथ उनकी टीम के कुछ सदस्यों के साथ अन्य भक्त भी थे, जो उनके साथ प्रार्थना कर रहे थे.
 

 

दिशा पटानी को आखिरी बार जॉन अब्राहम (John Abraham), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के साथ ‘एक विलेन रिटर्न्स’(Ek Villain Returns) में देखा गया था. जल्द ही दिशा पटानी दो और नए प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाली है. जिसमें एक में वह मृनाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और साउथ स्टार सूर्या (Suriya) के साथ फिल्म कंगुवा (Kanguva) में स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी और दूसरे प्रोजेक्ट में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ नज़र आ सकती हैं. 

 

फिल्मों के अलावा दिशा पटानी इन दिनों अपनी नई बीएफएफ मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ शहर को लाल रंग में रंगती नज़र आ रही हैं. दोनों ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) के टूर प्रोग्राम ‘द एंटरटेनर्स’ (The Entertainers Tour) में सोनम बाजवा (Sonam Bajwa ) और नोरा फ़तेही (Nora Fatehi) टूर और रिहर्सल के दौरान सभी लड़कियों की घर में अच्छी बोन्डिंग हो गयी. लेकिन लगता है दिशा और मौनी को एक दूसरे से कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया. जो दोनो की एक दूसरे के लिए की गई सोशल मीडिया पोस्ट से साफ ज़ाहिर होता हैं.