Birthday Emraan Hashmi: घर बैठे देखिए इमरान हाशमी की ये 5 फिल्में

| 24-03-2023 6:30 AM 14

इमरान हाशमी की 5 बेहतरीन फिल्में

आज इमरान हाशमी का जन्मदिन है और आज आप उनके जन्मदिन पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में देख सकते हैं।

इमरान हाशमी की कौन सी 5 फिल्में देखनी हैं, वो जानने से पहले आप अपने फेवरेट एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें भी जान लीजिए। इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपना फिल्मी करियर साल 2003 में आई फिल्म फुटपाथ से शुरु किया था। लेकिन, साल 2004 में आई फिल्म मर्डर से उन्हें खास पहचान मिली। उसके बाद से वो लगातार फिल्में करते गए और ज्यादातर थ्रिलर फिल्मों में नज़र आने लगे।

इतना ही नहीं, बॉलीवुड में उन्हें सीरियल किसर के नाम से पहचाना जाने लगा। लेकिन, सिर्फ सीरियल किसर के तौर पर उनकी पहचान करना उनकी काबिलियत के हिसाब से काफी कम होगा। क्योंकि जब आप उनकी फिल्में देखेंगे, तब आपको पता चलेगा कि इमरान हाशमी एक शानदार अभिनेता भी हैं। तो आइए अब आप भी जानिए की इमरान हाशमी की वो कौन सी 5 फिल्में हैं, जिन्हें आप आइसोलेशन में घर बैठे देख सकते हैं...

वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई

साल 2010 में आई मिलन लूथरिया की फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में इमरान हाशमी नज़र आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक गैंगस्टर का रोल किया था, जो पूरे अंडरवर्ल्ड पर राज करना चाहता था। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने बेहतरीन एक्टिंग की थी और दर्शकों ने भी उनकी तारीफ की थी।

द डर्टी पिक्चर

द डर्टी पिक्चर को खासतौर पर विद्या बालन की बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन. इस फिल्म में हम इमरान हाशमी की भूमिका को भी नज़रअंदाज नहीं कर सकते। इमरान हाशमी ने फिल्म में यादगार किरदार निभाया था। फिल्म के तीनों मेन लीड्स में एक इमरान ही थे, जिनकी एक्टिंग की तारीफ किए बिना आप नहीं रह सकते हैं।

शंघाई