Comedian Parag Kansara Died: राजू श्रीवास्तव के बाद अब कॉमेडियन Parag Kansara का हुआ निधन

| 06-10-2022 10:43 AM 42
Comedian Parag Kansara
Source : गूगल Comedian Parag Kansara 

Comedian Parag Kansara Died: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद अब कॉमेडियन पराग कनसारा (Parag Kansara) का निधन हो गया है. उनके दोस्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है. आपको बता दें कि पराग कनसारा पॉपुलर रियलिटी कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (Great Indian Laughter Challenge) के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.

सुनील पाल ने जताया दुख

सुनील पाल ने कॉमेडियन पराग कंसरा के निधन पर दुख जताया है. सुनील पाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इमोशनल हो गए और कहा- 'नमस्कार दोस्तों, एक और चौंकाने वाली खबर आई है. कॉमेडी की दुनिया से लाफ्ट चैलेंज के हमारे साथी पराग कनसारा जी इस दुनिया में नहीं रहे. वह हमें हर चीज के विपरीत सोचने के लिए कह कर हंसाते थे. अब पराग भैया इस दुनिया में नहीं रहे. न जाने कॉमेडी की दुनिया में हमारी नजर किस पर पड़ी है. हमने कुछ दिन पहले ही राजू भाई को खो दिया था. हम एक के बाद एक अपने कॉमेडी पिलर खोते जा रहे हैं.
 

15 दिन पहले राजू श्रीवास्तव का हुआ था निधन 

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था. जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिर जाने के बाद राजू को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 42 दिनों के इलाज के बाद राजू का निधन हो गया.