Chetan Bhagat on Urfi Javed: आखिर किस वजह से Chetan Bhagat ने Urfi Javed को लेकर कहा- लोग बिस्तर में छुपकर फोटो देखते हैं

| 19-11-2022 4:46 PM 11
Chetan Bhagat on Urfi Javed
Source : mayapuri Chetan Bhagat on Urfi Javed

Chetan Bhagat on Urfi Javed:  उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी के अलग-अलग कलरफुल लुक को देखकर हर कोई हैरान है. हाल ही में उर्फी जावेद को लेकर बेहतरीन राइटर चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने बड़ा बयान दिया. 

आपको बता दें कि साहित्य आजतक के मंच पर युवाओं पर बात करते हुए चेतन भगत ने कहा, 'इंटरनेट सही चीज है, लेकिन इसने युवाओं को कमजोर कर दिया है. पूरे दिन लड़के फोन पर रील वीडियो देखते हैं, इसी कड़ी में आगे उन्होंने उर्फी जावेद का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, ''युवा को उर्फी जावेद की फोटो पसंद आ रही है. इंटरव्यू में आप क्या कहेंगे कि मुझे उर्फी के कपड़ों के बारे में सब पता है. उर्फी अपना करियर बना रही है, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. लोग बिस्तर पर घुसकर उसकी फोटो देखते हैं, आज मैं भी देखकर आया हूं. उर्फी ने दो फोन पहने हैं."

बता दें, हाल ही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फोन पहने नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने फोन पर ब्लेजर कैरी किया हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "Fully Charged".