Charu Asopa- Rajeev Sen: चारु असोपा और राजीव सेन का एक बार फिर टूटा घर, सामने आई सबसे बड़ी वजह

| 14-10-2022 3:49 PM 29
Charu Asopa and Rajeev Sen
Source : mayapuri Charu Asopa and Rajeev Sen 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के रिश्ते में बढ़ती खटास के बाद दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला किया. लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर इस कपल ने तलाक का फैसला बदला और सोशल मीडिया पर फैमिली फोटोज शेयर कर ऐलान किया कि अब ये अपने रिश्ते को दूसरा मौका दे रहे हैं. लेकिन एक बार फिर से दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है. खबर है कि उनके रिश्ते में एक बार फिर से दरार आ गई है.

Charu Asopa

 

दरअसल चारु और राजीव दोनों ने एक-दूसरे को तलाक न देने वाला इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि एक बार दोनों की शादी खतरे में है. इतना ही नहीं चारू और राजीव ने एक दूसरे की हाल की सभी फोटो और वीडियो को भी डिलीट कर दिया है. इसी के साथ करवा चौथ के दूसरे ही दिन दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में साफ है कि दोनों की शादी में दरार आ गई है.

चारु ने इस मामले पर तोड़ी अपनी चुप्पी

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चारु ने कहा कि "मैंने उसे अनफॉलो नहीं किया, उसने मुझे ब्लॉक कर दिया. वह दिल्ली गया है और वह जाने के बाद उसने मुझे ब्लॉक कर दिया है. मुझे नहीं पता कि वह क्या कर रहा है और कहां है. हम वास्तव में इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. हमने एक मौका भी दिया था, लेकिन फिर मुझे नहीं लगता कि यह काम कर रहा है". अब चारु की कही हुई बातों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.

आपको बता दें कि चारु असोपा ने एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई से साल 2019 में शादी की थी. शादी के बाद इनके रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए. इसके बाद 1 नवंबर 2021 को बेटी जियाना (Ziana) के आने के साथ ही इस जोड़े ने पितृत्व स्वीकार कर लिया. लेकिन बीते दिनों दोनों का रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया था.