चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद पर किया पलटवार, कहा- अल्लाह आपको अकल नवाजे

| 19-09-2022 3:22 PM 14
Urfi Javed and Chahat Khanna
Source : गूगल Urfi Javed and Chahat Khanna

उर्फी जावेद (Urfi Javed) और एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) के बीच पिछले कुछ दिनों से कैट फाइट चल रही है. दोनों एक दूसरे को छेड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती. वहीं चाहत खन्ना ने अब एक बार फिर उर्फी का मजाक उड़ाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी रखते हुए उर्फी को लेकर विवादित बयान दिया है. बता दें कि उर्फी ने चाहत खन्ना पर तब टिप्पणी की जब उनका नाम धोखेबाज सुकेश चंद्रकुमार (Sukesh Chandrashekhar) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Sukesh Chandrashekhar case)  में सामने आया. उर्फी चाहत खन्ना को ताना मारने का कोई मौका नहीं छोड़ती. लेकिन चाहत खन्ना इस मामले में भी पीछे नहीं हैं, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीखा रिएक्शन पोस्ट भी किया है.

आपको बता दें कि चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया. "सच्चाई जाने बिना प्रचार में शामिल होना मूर्खता है. बुद्धिहीन लोगों से क्या बहस करें. सिर होता तो सेमी-न्यूड स्पॉटिंग नहीं करते. चलो कोई ना आप तो आंटी, बीवी या मां बनने के लायक तो हो नहीं अब दूसरों को ही आंटी बोल के खुश हो जाओ, अल्लाह अकल नवाजे आपको". 

Urfi Javed

चाहत खन्ना की पोस्ट का जवाब देते उर्फी जावेद ने अपने इस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि  "सेमी-न्यूड पर जरा गौर फरमाया जाए".
 

आपको बता दें उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं.